Sonbhadra News :शिक्षकों ने दी खण्ड शिक्षा अधिकारी को भावभीनी विदाई, कार्यकाल याद कर नम हुई ऑंखें
स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे बीईओ महेंद्र मौर्य का स्थानांतरण रावटसगंज मुख्यालय सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर होने को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक गणो

sonbhadra
7:29 PM, May 1, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी,सोनभद्र।स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे बीईओ महेंद्र मौर्य का स्थानांतरण रावटसगंज मुख्यालय सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर होने को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक गणों के द्वारा किया गया।जिसमें शिक्षकों ने फूलमाला बुके एवं अंग वस्तावरम भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। बता दे कि महेंद्र मौर्य लगभग 3 साल से इस क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे और बड़ी ही सलीके से अपने कार्यों का निर्माण किया। इसे हर शिक्षक हमेशा जुड़े रहते थे और अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते रहे।, श्री मौर्य बड़े ही मिलनसार मृत्यु भाषी एवं सभी शिक्षकों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे और किसी भी वक्त शिक्षकों की कोई भी समस्या होने पर उसे समाधान किया। वह द्वितीय क्षेत्र के क्षेत्रीय विद्यालयों की कायाकल्प शिक्षा के गुणवत्ता बच्चों की बौद्धिक स्तर बौद्धिक विकास शैक्षणिक विकास मानसिक एवं शारीरिक विकास को शिक्षित कर उनके विकास में अहम योगदान शिक्षकों के सहयोग से इन्होंने दिया, इनकी अमिट छाप बच्चों एवं उनके परिजनों सहित शिक्षकों के मन में सदैव बनी रहेगी।
इस मौके पर ओमप्रकाश प्रधानाध्यापक, संतोष सिंह,जितेंद्र चौबे, शैलेश मोहन, ऋषि नारायण यादव, मनोज जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे। विदाई समारोह का संचालन अविनाश कुमार ने किया।