Sonbhadra News : शिक्षक राष्ट्र एवं समाज का भविष्य निर्माता है- मुख्य विकास अधिकारी
शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के सभागार में जनपद के विभिन्न बोर्ड के राजकीय, ऐडेड एवं वित्तविहीन विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

sonbhadra
6:18 PM, September 5, 2025
◆ शिक्षक समाज से मेरा गहरा संबंध है। हर व्यक्ति का कोई आदर्श शिक्षक रहा है जिसने उसके जीवन की सफलता के लिए प्रेरणा दी है
सोनभद्र । शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के सभागार में जनपद के विभिन्न बोर्ड के राजकीय, ऐडेड एवं वित्तविहीन विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित थी। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, प्रशस्ति पत्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने अंग वस्त्र देकर के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सम्मानित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को बदले हुए परिवेश में शिक्षा के बदले हुए आयाम पर चर्चा किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता भी शिक्षक रहे हैं और हर व्यक्ति को कोई ना कोई एक आदर्श शिक्षक अभिप्रेरित करता है जो उसकी सफलता को सार्थक दिशा देता है। तथा इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल पांडे जिला समन्वयक श्री अरविंद सिंह चैहान , कार्यालय प्रधान सहायक श्री कमलेश यादव, वरिष्ठ सहायक श्री संतोष कुमार सिंह एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।