Sonbhadra News : इलाज के दौरान शिक्षक की मौत, शिक्षा क्षेत्र में शोक की लहर
प्रा0वि0 औराडंडी में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत गोपाल गुप्ता का मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में मौत हो गई।

फाइल फोटो
sonbhadra
6:21 PM, April 8, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्रा0वि0 औराडंडी में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत गोपाल गुप्ता का मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही बेसिक शिक्षा में शोक की लहर दौड़ गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने दु:ख व्यक्त करते हुए परिवार को विभाग से मिलने वाली हर सुविधा को दिलाने का भरोसा दिया ।
जानकारी के अनुसार गोपाल गुप्ता का प्लेटलेट्स कम हो गया था । जिसकी वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया था । लेकिन प्लेटलेट्स की समस्या से उबर नहीं पाए और मंगलवार की भोर में इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।