Sonbhadra News : सदर विधायक व डीईओएस की मौजूदगी में संपन्न हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान
ग्राम पंचायत कोटा के टोला परासपानी स्थित राजकीय इण्टर कालेज, गुरमुरा सोनभद्र में शनिवार को प्रेस प्रेस क्लब डाला की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।

sonbhadra
9:04 PM, July 19, 2025
एम शर्मा संवाददाता
डाला (सोनभद्र) । ग्राम पंचायत कोटा के टोला परासपानी स्थित राजकीय इण्टर कालेज, गुरमुरा सोनभद्र में शनिवार को प्रेस प्रेस क्लब डाला की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
मेधावी छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय भूपेश चौबे, विधायक सदर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र की उपस्थिति में प्रेस क्लब डाला के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर उत्सवर्धन किया गया । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण , बुके, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष धूप दीप सरस्वती वन्दना करने के साथ के साथ दीप प्रज्जवलित कर हुआ ।
प्रधानाचार्य ने सदर विधायक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के आगमन पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बच्चे, अभिभावक एवं समस्त शिक्षक । शिक्षिकाएँ -. उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक / सम्प्रति -प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल बेलहत्थी अमर सिंह ने किया। इस दौरान स्थानीय पत्रकार राजकिशोर गुप्ता राजवंश चौबे सैयद आरिफ नीरज पाठक अर्जुन सिंह मिथिलेश भारद्वाज बृजेश शर्मा संजय केसरी अनिल अग्रहरि जगदीश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार लालू प्रसाद डॉक्टर एके गुप्ता योगेश कृष्णा मौजूद रहे ।