Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थिति महिला की मौत, परिजनों कोहराम
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया ।
.jpeg)
sonbhadra
7:39 PM, March 15, 2025
धर्मेंद्र गुप्ता (संवाददाता)
दुद्धी (सोनभद्र) । विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया ।
मिली जानकारी अनुसार मृतका ललकी (19) निवासी गौरासिंघा 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र नारद निवासी जोरूखाड़ से प्रेम प्रसंग था , अभिषेक ने ललकी को लभभग सात माह पूर्व भगाकर अपने घर ले आया था,जिसके बाद दोनों दंपति की तरह साथ साथ रहने लगे थे। दोनों अपना जीवनयापन के लिए वाराणसी में मजदूरी करते थे। दोनों होली मनाने के लिए एक दिन पहले अपने जोरूखाड़ आए हुए थे।
बताया जाता है कि होली वाले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था ।जिसके कुछ समय बाद ललकी को अचेतावस्था में ससुराल वाले देर रात दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं जहां चिकित्सक ने उसे देख मृत घोषित कर दिया । इसी बीच घटना के बाबत जानकारी पर महिला के मायके वाले अस्पताल पहुंच गए ,जिसके बाद मायके वालों ने मौत के कारणों को जानना चाहा लेकिन सुसराल पक्ष द्वारा सही और स्पष्ट कारण नहीं बताया गया ।जिस पर दोनों पक्षों में बहस के साथ मारपीट शुरू हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने ,जिस पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर दोनों पक्षों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उधर इस घटना से आहत होकर सूचना पर अस्पताल पहुंचे मायके पक्ष ने अपने पुत्री ललकी के गर्दन पर गहरा काला निशान देखकर,ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताते हुए आरोप लगाने लगे ,जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस के साथ मारपीट शुरू हो गई ।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शान्त कराया ।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।