Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थितियों में पावर हाउस के केवल में आग लगने से दर्जनों गांव की सप्लाई बाधित
संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई जिसके कारण मुख्यालय प्रथम फिडर के चुर्क नगर एवं चुर्क क्षेत्र के दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई

sonbhadra
7:24 PM, April 23, 2025
चुर्क। राबर्ट्सगंज छपका पावर हाउस में पावर सप्लाई के अंडरग्राउंड केबल के बाहरी हिस्से में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई जिसके कारण मुख्यालय प्रथम फिडर के चुर्क नगर एवं चुर्क क्षेत्र के दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई जिसके कारण उपभोक्ता पानी एवं गर्मी से परेशान हो गए एक तो इस समय प्रचंड गर्मी का कहर ढाया हुआ है सारा जिला हिट वेट की चपेट में आ गया है उधर बिजली की सप्लाई बंद रहने से नगर पंचायत सहित दर्जनों गांव की आपूर्ति बंद होने से हजारों उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा सभी कर्मचारियों ने लग कर सभी कार्यों को पूरा करा आपूर्ति बहाल करा दी, जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली अवर अभियंता से फोन के माध्यम से बात हुई तो अवर अभियंता ने बताया पावर सप्लाई के कुछ केबिलों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी केवल को सही कर सभी सप्लाई चालू कर दी गई है उपभोक्ताओं को राहत मिल गई