Sonbhadra News : सुपर स्टार क्लब दुद्धी ने जीता रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
महुली में चल रहे रात्रिकालीन कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच रहा रोमांचकारी

सोनभद्र
9:16 PM, April 6, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत के श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान पर आरबीएस रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।
रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरि (पूर्व जिला महामंत्री भाजपा) ने मौके पर मौजूद खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि ग्रामीण अंचल में भी ग्रामीण युवा अपने शारीरिक विकास हेतु खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तथा अपने अंदर दबी प्रतिभा को उजागर करने का काम कर रहे हैं। खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में जब तक एक टीम हार नहीं हो जाती है तब तक दूसरा विजय घोषित नहीं हो सकता। इसलिए विजेता टीम को भी अपने जीतने का गर्व नहीं करना चाहिए। कुदरत ने हर जगह पर दो चीज बनाकर छोड़ा है ।जीत के साथ हार लगा हुआ है। हारने वाले खिलाड़ियों को भी पुरे दमदारी के साथ खेलने के लिए आमद होना चाहिए। जैसे एक चींटी चढ़ती है फिर गिरती है और अथक प्रयास के बाद फिर उस ऊंचाई को प्राप्त कर ही लेती है।
समापन के मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों तथा क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुपर स्टार क्लब दुद्धी और आरबीएस जूनियर महुली के बीच खेला गया। सबसे पहले सुपर स्टार क्लब दुद्धी ने मैच जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्टार क्लब दुद्धी की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 121 रन बनाए और आरबीएस जूनियर महुली के सामने 122 रनों के लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस जूनियर महुली की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 113 रन ही बना सकी।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपर स्टार क्लब दुद्धी के अंकित को दिया गया जिन्होंने 41 रन बनाए तथा चार विकेट चटकाए।
अम्पायर की भूमिका में नन्दकिशोर कन्नौजिया तथा गोलू जायसवाल मौजूद रहे।कमेंट्री का कार्य अंशुमान त्रिपाठी, अभिरंजन कन्नौजिया उर्फ केडी तथा ओमकार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे टाउन क्रिकेट क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुमित सोनी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।समारोह अध्यक्ष के रूप में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेन्द्र चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को लगातार खेलते रहने की तालीम देते हुए कहा कि खेल ही जीवन का राज है।इसलिए सभी को खेलों में उत्कर्ष प्राप्त करने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी है।
इस मौके पर गौरव सोनी,सतीश सोनी,रामलखन कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, राजनाथ गोस्वामी, शिवम कन्नौजिया,सूरज कुमार, शनि, इत्यादि समेत आरबीएस क्रिकेट क्लब सभी जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश कुमार कन्नौजिया ने किया।



