Sonbhadra news : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना करमा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा थाना करमा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

sonbhadra
9:53 AM, October 31, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा सोनभद्र। दिनांक 31.10.2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा थाना करमा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना परिसर का गहन भ्रमण कर थाना कार्यालय, अभिलेख कक्ष, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, मालखाना तथा शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखने, अभिलेखों को अद्यावधिक बनाए रखने, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण तथा थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम, पशु तस्करी एवं नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही एवं सघन कॉम्बिंग संचालन करने के निर्देश निर्देश दिए गए।
निरीक्षणोपरांत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर पीआरवी वाहनों की चेकिंग की गई तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।



