Sonbhadra news : खड़े दो ट्रकों में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
खड़ी वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।

sonbhadra
8:55 AM, July 25, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन के डाला बारी क्षेत्र में बीती रात हाईवे के किनारे खड़े दो ट्रकों में अचानक से आग लग गई । दोनों खड़ी वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है एक ट्रेलर व एक हाईवा डाला बारी क्षेत्र के दुर्गा नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास सड़क के किनारे ही खड़ा था, तभी अचानक से उसमें आग लग गई ।
आग ने ट्रेलर व पास में खड़ी एक हाईवा को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में ट्रेलर व हाईवा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया । इस दौरान वाहन के डीजल टंकी से डीजल सड़क पर गिरकर फैल गया गनीमत रही कि आग पास में अन्य वाहनों व दुकानों व घरों तक नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था । आग की लपेटे ऊपर से गुजर रही विद्युत के तार तक पहुंच रही थी जिससे बिजली विभाग ने कुछ देर के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया और हाईवे के एक लेन से गुजर रही वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए ठप हो गई । बताया जा रहा है कि इस दौरान आग की चपेट से दूर संचार विभाग की केबल तार व आसपास के घरों के विद्युत कनेक्शन के तार भी जल गए।फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने के बाद विद्युत आपूर्ति व यातायात बहाल हो गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।