Sonbhadra news : भूसा लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
भूसा लदा ट्रैक्टर पलटने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक भीम सिंह (30 वर्ष), निवासी नादिरा गांव, ट्रैक्टर के नीचे दबकर जिंदा जल गया, जबकि ट्रैक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गए

sonbhadra
11:04 AM, September 19, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के शीश टोला जंगल में गुरुवार शाम लगभग 7 बजे भूसा लदा ट्रैक्टर पलटने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक भीम सिंह (30 वर्ष), निवासी नादिरा गांव, ट्रैक्टर के नीचे दबकर जिंदा जल गया, जबकि ट्रैक्टर में सवार तीन लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छत्तीसगढ़ के केनवारी गांव से भूसा लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया कि अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटते ही उसमें आग लग गई और चालक बाहर नहीं निकल सका। वहीं अन्य तीन लोग दूर जा गिरे जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घायलों को बभनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैटरी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है। ट्रैक्टर अटल बिहारी पुत्र रामआधार गुप्ता, निवासी नादिरा के नाम से पंजीकृत है। मृतक के पिता लक्षनधारी की तहरीर पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।