Sonbhadra News : सीटी स्कैन सेंटर में धमाके की तेज आवाज से मरीजों में भगदड़, कर्मचारियों की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
आज सुबह लोढ़ी स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीटी स्कैन विभाग में उस वक़्त भगदड़ मच गई, ज़ब सीटी स्कैन सेंटर में तेज धमाके की आवाज के बाद गैलरी में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में बाहर......

sonbhadra
4:41 PM, June 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज सुबह लोढ़ी स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीटी स्कैन विभाग में उस वक़्त भगदड़ मच गई, ज़ब सीटी स्कैन सेंटर में तेज धमाके की आवाज के बाद गैलरी में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में बाहर निकले सीटी स्कैन के प्रभारी मनोज गुप्ता और अन्य कर्मचारियों ने मरीजों क़ो समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया और लोगों क़ो सुरक्षित बाहर निकाला। कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई।
शार्ट सर्किट से लगी पॉवर बॉक्स में लगी आग -
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10:45 बजे सीटी स्कैन सेंटर में एक मरीज सिटी स्कैन के लिए मरीज मशीन पर लेटा था। मशीन के चालू करते ही चेंबर में पीछे रखे पावर बॉक्स में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लग गई। वहाँ मौजूद कर्मचारी ज़ब मरीज को बाहर निकाल रहे थे तभी मशीन में तेज धमाका हुआ जिसकी वजह से बाहर गैलरी में बैठे सीटी स्कैन कराने के लिए बैठे मरीजों में भगदड़ मच गई। सिटी स्कैन सेंटर के प्रभारी मनोज गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए वहां रखे अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की और उसके बाद कर्मचारियों ने बाहर निकल कर मरीजों क़ो समझाबुझा कर शांत कराया और एक-एक कर सभी क़ो बाहर निकाला।
कर्मचारियों की सूझबूझ ने टाल दी एक बड़ी घटना -
बताते चलें कि जिलाध्यक्ष अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सीटी स्कैन सेंटर मौजूद है और सेंटर का प्रवेश और निकास के लिए एक ही छोटा द्वार है। प्रवेश और निकास का एक ही द्वार होने के कारण धमाके की आवाज सुनते ही मरीज बाहर निकलने के लिए भागने लगे जिससे वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन वहाँ मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ से पहले आग पर काबू पाया इसके पश्चात मरीजों क़ो समझाबुझा कर शांत कराया और सभी क़ो सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई।
सीटी स्कैन सेवा बहाल होने में लग सकते हैं दो-तीन दिन -
सीटी स्कैन प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि "पावर मशीन में शार्ट शर्किट की वजह से आग लगने से तेज धमाका हुआ था, जिसकी वजह से बाहर बैठे मरीज एवं उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया और सभी को सकुशल बाहर निकलवा दिया गया। मनोज गुप्ता ने बताया कि मशीन क़ो बनवाने के लिए इंजिनियर क़ो बुलाया गया है इसलिए अब अगले दो-तीन दी बाद ही सीटी स्कैन सेवा बहाल हो पायेगी।"