Sonbhadra News : जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था को लेकर सपा का प्रदर्शन, बोले - आँखों मुंदे बैठे हैं स्वास्थ्य मंत्री
जिला अस्पताल में फैली दुर्व्यवस्था को लेकर आज सपाईयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के चित्र की आँखों पर काली पट्टी बाँध अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्य....

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते सपाई....
sonbhadra
3:26 PM, May 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला अस्पताल में फैली दुर्व्यवस्था को लेकर आज सपाईयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के चित्र की आँखों पर काली पट्टी बाँध अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चेतावनी दी अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
वहीं सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि "भाजपा सरकार में जिले की चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से मेडिकल कॉलेज के हड्डी व दंत रोग विभाग में बिजली व्यवस्था नदारत है व जनरेटर भी खराब बताया जा रहा है, जिससे मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। सुदूर अंचल से आने वाले मरीज निजी चिकित्सालयों में जाने को विवश हैं। वहीं जिला अस्पताल में गरीब मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर के रहमोकरम पर जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था संचालित हो रही है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए दो-दो महीने का समय दे दिया जाता है, जाने के लिए दिवस हो जाता है जहां उसकी जेब पर आसानी से डाका डाला जाता है। समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि डिप्टी सीएम अपने आँख पर बाँधी पट्टी खोलकर जनता का हित देखते हुए जल्द से जल्द जिला अस्पताल में फैली इन दुर्व्यवस्थाओं को दूर करें अन्यथा समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।"
इस दौरान मनीष त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।