Sonbhadra News : सपा नेता पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के कैथी गाँव निवासी एक व्यक्ति ने सपा नेता पर जबरन अवैध रुप से जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सीएम, डीएम व एसपी को रजिस्ट्री के माध्यम से पत्र भेजकर न्याय और जान...

पीड़ित चंद्रभान....
sonbhadra
10:23 PM, February 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के कैथी गाँव निवासी एक व्यक्ति ने सपा नेता पर जबरन अवैध रुप से जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सीएम, डीएम व एसपी को रजिस्ट्री के माध्यम से पत्र भेजकर न्याय और जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है।
लखनवार गाँव निवासी पीड़ित चंद्रभान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम बी0एन0 सिंह व एसपी अशोक कुमारी मीणा को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह गरीब व्यक्ति है और उसका पूरा परिवार एक ही कमरे में जीवन यापन करता है। उसने कुछ वर्ष पूर्व एक चिकित्सक से अनुनय-विनय करके उसके गाँव में मौजूद उनकी लगभग 5 बिश्वा जमीन मकान बनवाने के लिए रजिस्ट्री कराया था लेकिन दबंग किस्म के ग्राम प्रधान पति नन्दलाल मौर्या द्वारा मेरे जमीन के बैनामे को फर्जी बताते हुए कब्जा जमाने की फिराक में है। पीड़ित चंद्रभान ने बताया कि नन्दलाल मौर्या सपा नेता हैं। अपनी धौंस जमाते हुए कहते हैं कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बहुत ही करीबी हैं उनके साथ मेरी फोटो नहीं देखी क्या, जमीन छोड़ कर भाग जाओ, नहीं बहुत बुरा होगा।
पीड़ित ने सीएम, डीएम व एसपी से जमीन का चिह्नांकन कराने की मांग करते हुए अवैध करने वाले सपा नेता के विरुद्ध कड़ी की मांग की है साथ ही जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।