Sonbhadra News : दमकल विभाग का टैंकर महाकुंभ का पवित्र जल लेकर पहुंचा सोनभद्र, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगा वितरण
महाकुंभ का आयोजन सम्पन्न हो चुका है और करोड़ों लोगों ने महाकुंभ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में करीब 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन जो लोग किसी कारण से प्रयागराज महाकुंभ संगम..

संगम का जल लेकर सोनभद्र पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी व सीएफओ करन यादव....
sonbhadra
5:53 AM, March 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । महाकुंभ का आयोजन सम्पन्न हो चुका है और करोड़ों लोगों ने महाकुंभ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में करीब 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन जो लोग किसी कारण से प्रयागराज महाकुंभ संगम में स्नान नहीं कर पाए है उनके लिए योगी सरकार ने अनूठी पहल की है और इसकी जिम्मेदारी दमकल विभाग क़ो सौंपी है। महाकुम्भ मेले में लगी दमकल की गाड़ियों से संगम का पवित्र जल प्रदेश के 75 जिलों में भेजा गया है। इसी क्रम में मंगलवार क़ो जनपद सोनभद्र में महाकुंभ संगम का पवित्र जल दमकल विभाग की गाड़ी से जनपद पहुँचा है, जिसका वितरण आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शीतला मंदिर चौक पर किया जायेगा।
इस संबंध में प्रभारी सीएफओ करण यादव ने बताया कि "महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में अमृत स्नान किया था, इसके बाद भी जो लोग स्नान से वंचित रह गए उनके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर संगम का जल उपलब्ध कराया गया है। संगम के पवित्र जल का आज सुबह 10 बजे नगर के शीतला मंदिर चौक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वितरण किया जायेगा। जल लेने के लिए नगरवासियों क़ो अपना पात्र लाना होगा।"