Sonbhadra news : Sonbhadra News: चोपन-कुड़ारी मार्ग जर्जर, राहगीर-छात्र परेशान, अगोरी खास के बिजौरा में सड़क क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने नहीं ली सुध
सड़क उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश से जोड़ती है। चोपन से बिजौरा कुड़ारी मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर सड़क लगभग एक फुट गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है।

sonbhadra
5:50 PM, December 15, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र । सोनभद्र के चोपन ब्लॉक में चोपन-कुड़ारी मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। यह सड़क उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश से जोड़ती है। चोपन से बिजौरा कुड़ारी मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर सड़क लगभग एक फुट गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस मार्ग से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी अक्सर दौरा करते हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस जर्जर सड़क की सुध नहीं ली है। इससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा, एंबुलेंस को भी मौके पर पहुंचने में देरी होती है। मार्ग के किनारे पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली भी पट चुकी है। इसके कारण घरों का पानी नाली से बाहर निकलकर कुड़ारी मार्ग के बिजौरा गांव में सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। प्रदीप यादव ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम करने को बाध्य होंगे।



