Sonbhadra news : Sonbhadra News: चोरी की पांच बैटरी के साथ एक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक्साइड कंपनी की पांच चोरी की बैटरियां बरामद की हैं।

sonbhadra
4:21 PM, October 24, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन। सोनभद्र के चोपन थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक्साइड कंपनी की पांच चोरी की बैटरियां बरामद की हैं। यह गिरफ्तारी 24 अक्टूबर 2025 को पॉलीटेक्निक कॉलेज जाने वाले तिराहे से की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास उर्फ निरहू (लगभग 19 वर्ष) पुत्र प्रभू, निवासी सिंदुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई धीरज पुत्र इसरी के साथ मिलकर दीपावली की रात 20/21 अक्टूबर 2025 को इन बैटरियों को चुराया था।
उन्होंने पेंटा पाठक के घर के सामने खड़ी दो हाइवा और एक टैंपो से ये बैटरियां चोरी की थीं। इस मामले में धीरज पुत्र इसरी उर्फ ईश्वरी, निवासी सिंदुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र अभी भी वांछित है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी रोकथाम अभियान के तहत की गई। अभियुक्त को थाना चोपन में पंजीकृत मु0अ0स0 381/25 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्यामदेव यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव शामिल थे। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।



