Sonbhadra News : जनपद सोनभद्र को मिला जिले का पहला स्काउट लीडर ट्रेनर
विंढमगंज के निवासी सत्यनारायण कन्नौजिया ने लीडर ट्रेनर स्काउट का प्रशिक्षण दिनांक 27 नवम्बर 2023 से 2 दिसम्बर.2023 तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में प्राप्त किया।

sonbhadra
4:14 PM, March 28, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र) । सोनभद्र जिले को पहला लीडर ट्रेनर स्काउट मिलने से क्षेत्र में हर्ष है। मूल रूप से ग्राम महुली, थाना विंढमगंज के निवासी सत्यनारायण कन्नौजिया ने लीडर ट्रेनर स्काउट का प्रशिक्षण दिनांक 27 नवम्बर 2023 से 2 दिसम्बर.2023 तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में प्राप्त किया।
श्री कन्नौजिया राजकीय हाईस्कूल दिघुल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है।इनके इस उपलब्धि से गांव में भी खुशी का माहौल है।
लीडर ट्रेनर कोर्स के डिप्टी डायरेक्टर स्काउट एस एस राय जी ने प्रदेश के आठ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिलाया। जिसमें जनपद सोनभद्र से सत्यनारायण कन्नौजिया, कौशाम्बी जनपद से श्याम बाबू यादव, जनपद इटावा से डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, जनपद मैनपुरी से कृष्ण कुमार, फरीदाबाद से आनन्द बाबू को प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार जी के द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर अरविंद श्रीवास्तव, प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, प्रादेशिक आयुक्त स्काउट रमेश चंद्र मिश्र, जिला मुख्य आयुक्त डॉ प्रमोद कुमार सिंह, सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर श्री राजेश कुमार प्रताप प्रजापति जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
जनपद के पदाधिकारी में अब्दुल कयूम, जीडीसी सईद अनवर हुसैन, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, संतोष कुमार मौर्य, रामरक्षा सिंह, दिलदार सिंह, दयाशंकर जी, शुभम कुमार सोनी, नंदकिशोर, नीरा मैडम, डीटीसीजी, प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा, डॉक्टर आनंद गौतम, उदय राज, शंभूनाथ, अशोक, सुनील कुमार सिंह( जिला संगठन आयुक्त) इत्यादि लोगों ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि
यह जनपद के लिए गौरव का विषय है।



