ब्रेकिंग न्यूज़

Sonbhadra News :.......तो क्या स्वास्थ्य विभाग में फिर एक नए आगजनी की लिखी जा रही है पटकथा

जनपद सोनभद्र का स्वास्थ्य महकमा आगजनी की घटनाओं के बाद भी बेफिक्र दिख रहा है। पिछले वर्ष सीएमएसडी स्टोर में हुई आगजनी की घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा नहीं चेत रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही की हवा..

news-img

sonbhadra

3:11 PM, December 8, 2024

Whatsapp चैनल फॉलो करे !

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । जनपद सोनभद्र का स्वास्थ्य महकमा आगजनी की घटनाओं के बाद भी बेफिक्र दिख रहा है। पिछले वर्ष सीएमएसडी स्टोर में हुई आगजनी की घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा नहीं चेत रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही की हवा एक बार फिर से आजगनी की घटना क़ो अंजाम दे सकता है। यद्यपि, इससे निपटने के लिए तैयारी अभी भी आधी अधूरी है। पीपीसी प्रसवोत्तर केंद्र में लापरवाही पूर्वक मेडिकल कचरे में आग लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद जहाँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है वहीं सीएमओ ने सम्बंधितों क़ो कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया है। 

एक चिंगारी बड़े हादसे क़ो दे सकती है न्योता - 

बताते चलें कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर की सुबह पुराने जिला अस्पताल भवन में संचालित केंद्रीय औषधि भंडार गृह में भीषण आग लग गयी थी और आग की चपेट में आने से कमरे में रखे इन्वर्टर की बैटरियों में विस्फोट हो गया था। जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। वहीं सुचना पर पहुँचे अग्निशमन विभाग के जवानों ने घंटों मशक़्कत के बाद आग पर काबू पाया था। लेकिन पीपीसी प्रसवोत्तर केंद्र में तैनात कर्मचारियों द्वारा आये दिन लापरवाही पूर्वक मेडिकल कचरे में आग लगा दिया जा रहा है, ऐसे में एक भी चिंगारी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती है।  

पड़ताल के दौरान मिले लटकते तार - 

वहीं मेडिकल कचरे में आग लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद ज़ब जनपद न्यूज़ live की टीम पीपीसी प्रसवोत्तर केंंद्र पहुँची तो वहाँ कई स्थानों पर कचरे में आग लगाने के बाद बची हुई राख़ मिली, वहीं केंद्रीय औषधि भंडार गृह की बिजली के तार अभी भी ढीले और नीचे लटकते मिले। वहीं एक भी चिंगारी सीएमएसडी स्टोर, ब्लड सेंटर या फिर स्वयं पीपीसी प्रसवोत्तर केंद्र क़ो अपने चपेट में लेकर बड़े हादसे की वज़ह बन सकता है।

केस. 1 - सीएमओ कार्यालय के तीसरे तल पर स्थित स्टोर रूम में 21 जनवरी 2019 की सुबह करीब नौ बजे शार्टसर्किट से आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर विभागीय कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकालने के बाद सभी कर्मी मौके पर मौजूद थे। इसी बीच तीसरे तल पर स्थित स्टोर रूम में सुबह नौ बजे अडरग्राउंड वायरिग में शार्ट-सर्किट होने के चलते आग लग गई थी। आगजनी की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया था। आग लगने से स्टोर रूम में रखे ग्लब्स, सेनैटरी पैड, पट्टी, बैंडेज आदि जल गए थे, जिससे लाखों का नुकसान हुआ था। 

केस. 2 - पुराने जिला अस्पताल की बिल्डिंग में स्थित स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय औषधि भंडार के स्टोर रूम में 26 जनवरी 2023 तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से कमरे में रखे इन्वर्टर की बैटरियों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि भवन के छतों से प्लास्टर भी गिरने लगे। इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई थी। वहीं तेज आवाज सुन व आग की लपटें देख लोग और बगल के पीपीसी प्रसवोत्तर केंद्र में भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया था और आस-पास के लोगों के साथ मरीज भी अनहोनी की आशंका से बाहर निकल गए थे। वहीं आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन 8 से 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ था। 

क्या बोले जिम्मेदार -

वहीं पुरे मामले पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "मामले में सम्बंधितों क़ो नोटिस जारी कर जवा ब तलब करने का निर्देश दिया गया है।"

Sponsored

सम्बंधित खबर

Sponsored
Logo

Office Address :सोनभद्र, उत्तरप्रदेश (231216)

Contact Us :+91 9415873885

Email:info.janpadnewslive@gmail.com

Download App

Google play store

Subscribe Now

Youtube

Janpad Mirror

Follow Us

Developed By  SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Janpad News Live 2024. All rights reserved.