Sonbhadra News :महुली में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल महाकुम्भ का उद्घाटन मैच सिंगरौली(एमपी)ने जीता

78 वें अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में आए अतिथियों ने बिगत कई वर्षों से चली आ रही खेल की इस परम्परा को बरकरार रखने के लिए कमेटी को शुभकामनाएं दी.

news-img

सोनभद्र

7:17 PM, January 18, 2026

Whatsapp चैनल फॉलो करे !

धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)

विंढमगंज (सोनभद्र) विकास खण्ड दुद्धी के महुली में राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित 78वें फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक (सड़क व परिवहन मंत्रालय भारत सरकार) ने फीता काटकर तथा राजा बरियार शाह का ध्वज रोहड़ करके किया। यह आयोजन स्थानीय खेलप्रेमियों में उत्साह का संचार कर रहा है।कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक व विशिष्ट अतिथि संजय कुमार धुर्वे ने उद्घाटन के बाद उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया।

श्री रजक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल जैसे खेल ग्रामीण युवाओं को अनुशासन, टीमवर्क व स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कमेटी की सराहना की तथा कहा कि राजा बरियार शाह की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट दुद्धी क्षेत्र की खेल परंपरा को मजबूत बनाता है।

 विशिष्ट अतिथि संजय कुमार धुर्वे ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक फिटनेस मिलती है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभाई जा सकती हैं।

कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान महुली अरविन्द जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

उद्धघाटन के मौके पर वाराणसी टाइगर्स कमेटी सारनाथ (वाराणसी) और विंध्याचल सोसायटी क्लब सिंगरौली के बीच खेले गए रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में सिंगरौली के शिवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की। 

मैच की शुरुआत से ही सिंगरौली ने आक्रामक रुख अपनाया।केवल 16वें मिनट में सिंगरौली के शिवम ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। 22वें मिनट में उसी टीम ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के अंतिम चरण में 42वें मिनट में अनिष ने तीसरा गोल ठोक दिया, जिससे सिंगरौली की स्थिति मजबूत हो गई। 45वें मिनट पर वाराणसी टाइगर्स के राजा ने एक गोल कर स्कोर को 3-1 किया।दूसरे हाफ की शुरुआत में 48वें मिनट में सिंगरौली के अविनाश ने चौथा गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। रेफरी की भूमिका दीपक कुमार सिंह लाइंस मैन राजनाथ गोस्वामी और राजकपूर कनौजिया ने निभाई। 

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र यादव,रमीज आलम,रामलखन कन्नौजिया,विरेन्द्र कुमार कनौजिया, पंकज गोस्वामी,अमित कन्नौजिया, कमलेश विश्वकर्मा, संजय कन्नौजिया, विकास कन्नौजिया, अमरेश कन्नौजिया, मनोज कन्नौजिया समेत खेल प्रभारी दिलीप कनौजिया, विवेक कनौजिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Sponsored

सम्बंधित खबर

Sponsored
Logo

Office Address :सोनभद्र, उत्तरप्रदेश (231216)

Chief Editer :Shantanu Kumar Biswas

Contact Us :+91 9415873885

Email:info.janpadnewslive@gmail.com

Download App

Google play store

Subscribe Now

Youtube

Janpad Mirror

Follow Us

Developed By  SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Janpad News Live 2024. All rights reserved.