Sonbhadra News : शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक
ग्राम सभा अरौली में गुरुवार तड़के शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में आग लग गया । जिससे जनरल स्टोर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

undefined
sonbhadra
7:17 PM, July 3, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । ग्राम सभा अरौली में गुरुवार तड़के शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में आग लग गया । जिससे जनरल स्टोर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरौली में पंचायत भवन के पास मथुरा प्रसाद जायसवाल पुत्र स्व0 उग्रह नारायण जयसवाल अपने रहने वाले घर से कुछ दूर बने मकान में परिवार के भरण पोषण के लिए जनरल स्टोर की दुकान खोल रखे हैं । रात को दुकान मालिक दुकान बंद कर अपने दूसरे मकान पर सोने चला गया । लगभग 3 बजे भोर में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान के बगल में रहने वाला जब भोर मे अपने नित्य क्रिया हेतु उठा तो कमरे से धुआं उठते देख हल्ला मचाया तथा दुकान मालिक को इसकी सूचना दिया । दुकान मालिक सूचना मिलते ही जब पहुंचा और दुकान का ताला खोला तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और जनरल स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । मकान मालिक ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया । भूक्तभोगी के अनुसार जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखें फ्रिज के साथ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुवावजे की गुहार लगाई है ।