Sonbhadra News : डायट परिसर में गूंजी शहनाई, 400 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाँथ
मुख्यालय स्थित डायट परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जहाँ एक पंडाल के नीचे मंत्र गूंजे वहीं, दूसरी तरफ कुबूलनामा पढ़ा गया। जिसमें 395 जोड़े हिंदू रीति रिवाज से परिण....

sonbhadra
6:54 AM, November 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मुख्यालय स्थित डायट परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जहाँ एक पंडाल के नीचे मंत्र गूंजे वहीं, दूसरी तरफ कुबूलनामा पढ़ा गया। जिसमें 395 जोड़े हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे जबकि, मुस्लिम रीति से 5 जोड़ों का निकाह हुआ। सामूहिक विवाह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड के साथ अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार और सीडीओ जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने एक जोड़ी वर-वधू का वैदिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया साथ ही उपहार स्वरूप चांदी की पायल, बिछिया और वस्त्र प्रदान किया।
वहीं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने बताया कि "गरीब परिवार के घर जब कन्याओं का जन्म होता है तो उसका पूरा जीवन बेटी के विवाह की तैयारियों में ही व्यतीत हो जाता है। कन्या के विवाह के लिए परिवार या तो खेत बेचता है या गहने गिरवी रखता है। इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देती है और विभिन्न समुदायों के विवाहों को एक साथ आयोजित करके एकता की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने नव दंपती को गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।"
फेस रिकग्नाइजेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही मंडप में मिला वर-वधू को प्रवेश -
सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराए वर-वधू का पहले फेस रिकग्नाइजेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ। इसके पश्चात विवाह स्थल पर प्रवेश दिया गया। विवाह के दौरान वर-वधू के साथ परिवार के चार सदस्यों को ही विवाह मंडप में जाने दिया गया। शेष बरातियों को बैरिकेडिंग के बाहर टेंट में बैठने की व्यवस्था की गई थी।
बेटियों के खाते में भेजे जाएंगे 60 हजार रुपये -
जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि "बेटियों को बेहतर वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए उनके बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से 60 हजार रुपये भेजे जाएंगे। सभी जोड़ों को 25 हजार रुपये लागत की विवाह उपयोगी सामग्री दी गई है। सीएम सामूहिक विवाह आयोजन के लिए पंडाल समेत अन्य कार्यों के लिए प्रति जोड़ा 15 हजार रुपये खर्च किए गए हैं।"
इससे पहले समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया और जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने आए अतिथियों का स्वागत किया। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी व्यवस्था में जुटे रहे। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे जबकि मंच का संचालन एनआरएलएम के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने किया।



