Sonbhadra News : तहसील घोरावल में एसडीएम ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं एईआरओ संग की बैठक
तहसील घोरावल में एसडीएम आशीष त्रिपाठी ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं एईआरओ के संग बैठक की।

sonbhadra
8:47 PM, September 18, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । तहसील घोरावल में एसडीएम आशीष त्रिपाठी ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं एईआरओ के संग बैठक की। सभी को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रावधानों, लाभ, औचित्य से अवगत कराया गया। समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। वर्ष 1987 एवं वर्ष 2003 की सूची के संबंध में अवगत कराया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में कार्य प्रारंभ करने की तिथि के संबंध में बाद में अवगत कराया जाएगा। बीएलओ एप, फार्म की प्रोसेसिंग एवं निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बूथ का भ्रमण कर 6 प्रकार के फोटोग्राफ अपलोड करना सुनिश्चित करें। सभी मतदेय स्थलों में अनुभागों को काटकर एवं अनुभागों में वितरित कर बूथ का संवर्धन करना सुनिश्चित करें। आगे आने वाले समय में जब भी अनुभाग को किसी अन्य मतदेय स्थल में जाने की आवश्यकता होगी तो पूरा अनुभाग ही किसी अन्य मतदेयस्थल में स्थानांतरित हो जाएगा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध हो जाएगी।