Sonbhadra News : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों को किया जा रहा जागरूक
नुक्कड़ नाटक में माध्यम से स्कूल चलो अभियान के के तहत रैली निकाली गई

सोनभद्र
7:01 PM, April 23, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में स्थित कंपोजिट विद्यालय के सेवित क्षेत्र पटेल चौक, रामलीला ग्राउंड, शिव मंदिर चौराहा होते हुए आदर्श नगर में बच्चों की टोली के द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर ग्रामीण व अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन व नियमित रूप से विद्यालय भेजना के लिए प्रेरित किया गया।
निपुण भारत मिशन बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा लखनऊ से आए नाट्य मंडली के कलाकारों के द्वारा आदर्श नगर चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया गया जिसमें दर्जनों अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
नाट्य मंडली द्वारा निपुण भारत मिशन गीत व नाटक के माध्यम से उपस्थित जन समूह को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। डीबीटी के द्वारा ₹1200 का सदुपयोग प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजना तथा सभी बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालय में कराने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को डीबीटी के माध्यम से जो पैसा दे रही है उसे बच्चों पर खर्च करें बच्चों का नजदीकी विद्यालय में अवश्य नामांकन कराये साथ ही अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।
सभी बच्चों को शिक्षा पाने का अधिकार है उन्हें उनके अधिकार से वंचित नहीं रखें ।
नुक्कड़ नाटक के दौरान राजेश रावत, ओमप्रकाश रावत सहित दर्जनों अभिभावक के साथ विद्यालय के शिक्षक श्वेता जायसवाल, अनुराग तिवारी, शालिनी कुमारी, पद्मावती देवी व चंचल आदि उपस्थित रहे।