Sonbhadra news : कोन विंढमगंज मार्ग पर स्थित कचनरवा बाजार में धान की रोपाई कर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन
समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कचनरवा की सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढों में धान रोपकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

sonbhadra
8:02 PM, July 23, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ छ: सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोन सोनभद्र । स्थानीय क्षेत्र के मूलभूत समस्या वर्षों से गढ्ढायुक्त सड़क , बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं , डाक्टर की कमी,सिंचाई नहर परियोजना समेत तमाम समस्या को लेकर बुधवार को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कचनरवा की सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढों में धान रोपकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार ओबरा को महामहिम राज्यपाल के नामे ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव , विधानसभा प्रभारी विजय शंकर जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लगभग ढाई बजे कचनरवा बाजार पहुंच कर सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढों में धान की रोपाई करते हुए विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए तालाब में तब्दील कीचड़ युक्त सड़क के गढ्ढे में चलकर जगह जगह धान की रोपाई करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि पिछले एक दशक से सड़क कि खामियाजा क्षेत्र वासी भुगत रहे हैं आये दिन लोग गिरकर चोटिल व मौतें हो रही है, डाक्टर के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित है, समाजवादी सरकार में क्षेत्र के सिंचाई के लिए नहर परियोजना लाई गई थी जो सपा सरकार में ही कुडवा तक आने के बाद भी भाजपा सरकार ने नहर निर्माण को आगे नहीं बढ़ाया, आजतक ब्लाक का स्थाई भवन तक नहीं बन पाई , बिजली कटौती से लोग बेहाल है । क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है कोई नहीं सुनने वाला, नहीं है समेत तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर तत्काल सड़क निर्माण कराने का मांग किया, जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा की भाजपा सरकार महज झूठे वादे करके भोली-भाली जनता से वोट लेने जानती है आज भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है। कोई सुनने वाला नहीं है। धरना प्रदर्शन के पश्चात छ सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम मौके पर पहुंचे तहसीलदार ओबरा को सौंपा, धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,जल पुरुष रमेश यादव,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कन्नौजिया, जोखन यादव, मुकेश यादव,दीपू शर्मा, देवेन्द्र कुशवाहा बचरु राम, अशोक निराला समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।