Sonbhadra News : संकल्प नशामुक्ति स्वास्थ्य सेवा केन्द्र का एनटीपीसी के द्वारा किया गया निरीक्षण
नशें से पीड़ित मरीजो की देखभाल, मेडिसिन, काउंसलिंग व अन्य जरूरी सुविधाओ का निरीक्षण साथ ही साथ दैनिक ओपीडी व गांव-गांव चल रहे जागरूकता शिविर के बारे मे भी जानकारी लिया ।

sonbhadra
4:49 PM, December 8, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । संकल्प नशा मुक्ति व स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन में आज एनटीपीसी की टीम ने दौरा कर केन्द्र की सेवाओ जिसमें नशें से पीड़ित मरीजो की देखभाल, मेडिसिन, काउंसलिंग व अन्य जरूरी सुविधाओ का निरीक्षण साथ ही साथ दैनिक ओपीडी व गांव-गांव चल रहे जागरूकता शिविर के बारे मे भी जानकारी लिया । एनटीपीसी निरीक्षण टीम वरिष्ठ अधिकारी उपेन्द्र मिश्रा के अगुवाई में संकल्प हास्पिटल के सभी स्टाप, नर्स, डा व प्रवन्धक से अन्य सभी बिन्दुओ पर जानकारी लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सभी के कार्यो व संस्था के सेवाओ की सराहना किया। एनटीपीसी टीम ने नशे से पीड़ित मरीजो द्वारा बनाये गये पेंटिंग व कागज के खुबसूरत गुलदस्ते को देखकर टीम की सराहना किया । संकल्प नशा मुक्ति व स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन के प्रवन्धन से राजीव पाण्डेय व डा मणिकान्त ने एनटीपीसी टीम का स्वागत कर सभी आवश्यक जानकारीयो को प्रस्तुत किया ।



