Sonbhadra News : घटिया सड़क निर्माण पर भड़के सदर विधायक, सर्किट हॉउस के बाहर लगाई PWD अधिकारियों की क्लास
आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर सर्किट हॉउस में PWD अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। विधायक के इस रुख से PWD के अधिकारी बंगले झांकने लगे.....

सर्किट हॉउस में PWD अधिकारियों की क्लास लगाते सदर विधायक भूपेश चौबे....
sonbhadra
7:22 PM, July 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• PWD अधिकारियों को दी चेतावनी, नहीं सुधरे तो कार्यवाही भुगतने को रहें तैयार
सोनभद्र । आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर सर्किट हॉउस में PWD अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। विधायक के इस रुख से PWD के अधिकारी बंगले झांकने लगे।
बताते चलें कि सदर विधायक भूपेश चौबे ने जब उन्होंने तेलगुड़वा से कोन तक बन रही लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल देख लिया। जनता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधायक शुक्रवार को खुद निरीक्षण पर पहुंचे और मौके पर मिली अनियमितताओं पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी।निरीक्षण के दौरान सड़क की हालत देख विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध किया जा रहा है, जैसे गिट्टी-मिट्टी को ही दोबारा डालकर खानापूरी की जा रही हो। इस पर विधायक ने शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक बुलाई और ठेकेदार व PWD अधिकारियों को बुलाकर कड़े शब्दों में लताड़ा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित लोगों की मुख्यमंत्री से शिकायत कर सख्त कार्रवाई होगी।
विधायक भूपेश चौबे ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि जनता के पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह विकास कार्य नहीं, जनता के विश्वास के साथ धोखा है। अगर काम नहीं सुधरा तो भुगतने के लिए तैयार रहे । अधिकारी एसी कमरों मे बैठकर केवल खाना पूर्ति करते है।
सदर विधायक भूपेश चौबे का यह रुख कोई नया नहीं है। वे पहले भी अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सख्त तेवर दिखा चुके हैं। लगातार दूसरी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक भूपेश चौबे क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद सजग हैं, और यही वजह है कि उनके इस औचक निरीक्षण से लोगों में संतोष और उम्मीद की लहर है।