Sonbhadra news : जिला कारागार व सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण उपभोगताओ ने एटीएम मशीन चालू कराने का किया मांग
क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत इण्डियन बैक मारकुंडी शाखा प्रबंधक से तत्काल मारकुंडी स्थित एटीएम चालू कराने की मांग किया।
फोटो : बंद एटीएम
sonbhadra
7:34 PM, January 11, 2025
राकेश चौबे
* मारकुंडी सलखन से 12, 13 किमी दूर बैंक उपभोक्ता आने जाने के लिए हैं विवश
मारकुंडी सोनभद्र । सलखन मारकुंडी के मध्य कोई भी एटीएम बैक न होने के कारण जिला कारागार व पीएसी कैम्प के जवान अन्य कर्मचारियों व्यवसायियों वाहन चालकों समेत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत 15 ग्राम सभाओं के महिला पुरुष स्कूल छात्र छात्राएं परेशान होते हैं । जिसके मद्देनजर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत इण्डियन बैक मारकुंडी शाखा प्रबंधक से तत्काल मारकुंडी स्थित एटीएम चालू कराने की मांग किया।
उक्त सम्बंध में अरविंद सिंह गौड़ सलखन प्रधान प्रतिनिधि, उधम सिंह यादव प्रधान मारकुंडी, राजकुमार मिश्रा, सत्यदेव पाण्डेय, राकेश उर्फ बिन्दु पाण्डेय, मदन मोहन यादव, मनोज कुमार सभासद प्रतिनिधि, अरविंद चौबे इत्यादि लोगों ने अविलंब एटीएम मशीन चालू कराने की मांग किया जिससे स्थानीय लोगों को चोपन और राबर्ट्सगंज का चक्कर लगाना न पड़े, जो सभी के जनहित में होगा।
उक्त सम्बंध में मारकुंडी इण्डियन बैक शाखा प्रंबधक चंदन सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि अगर यहा के लोगों की डिमांड होगी, तो एटीएम मशीन चालू करने का प्रयास किया जायेगा।