Sonbhadra News : वर्षों से बंद पड़ा आर0ओ सीजीएम आर के अग्रवाल ओबरा ने करवाया प्रारंभ
ओबरा तापीय परियोजना द्वारा सीएसआर योजना के तहत कांशीराम आवास के पास स्थानीय आस-पास के लोगों व राहगीरों के सुविधा के मद्देनजर रखते हुए लगाए गए आर0ओ प्लांट भवन निर्माण के साथ स्थापना किया गया था ।

sonbhadra
6:32 PM, September 10, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
★ स्थानीय रहवासियों व राहगीरों को मिलेगी राहत,जनता ने खुशी की जाहिर जताया आभार
ओबरा (सोनभद्र) । ओबरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 गजराज नगर में ओबरा तापीय परियोजना द्वारा सीएसआर योजना के तहत कांशीराम आवास के पास स्थानीय आस-पास के लोगों व राहगीरों के सुविधा के मद्देनजर रखते हुए लगाए गए आर0ओ प्लांट भवन निर्माण के साथ स्थापना किया गया था जिससे कि आस पास के वार्ड के लोग राहगीर जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके परंतु यह आर0ओ प्लांट विद्युत कनेक्शन विच्छेदन व अन्य तकनीकी समस्या की वजह से संचालित नहीं हो था जिसकी वजह से तब से आरओ सिर्फ मूर्त रूप में खड़ा था। स्वच्छ पेयजल योजना के तहत लगाए गए आर0ओ की स्थानीय समस्या को देखते हुए सेवा ही संकल्प सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी द्वारा जनहित की समस्या को मद्देनजर रखते हुए आग्रह व निवेदन के साथ तापीय परियोजना के मुख्य महा प्रबंधक को पत्र लिख कर आर0ओ संचालन की समस्या का निदान कराते हुए जल्द आर0ओ संचालन करने की मांग किया गया जिसका ध्यान में रखते हुए मुख्य महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा फौरन मामले में कार्यवाही हेतु संबंधित को 21 अगस्त को निर्देशित किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए आर0ओ पर विद्युत कराते हुए अन्य समस्या का निदान कर दिया गया । बुधवार को आर0ओ का संचालन प्रारंभ कर दिया गया हैं अब कांशीराम आवास के पास स्थानीय लोगों व राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।जिसको लेकर राकेश केशरी ने कहा सर्वप्रथम तापीय परियोजना के प्रबंधक आर के अग्रवाल जी का आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निदान कराया साथ ही पत्रकारगण का भी आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने इस आवाज को अपने समाचार पत्र में स्थान दिया स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर किया । मौके पर मनीष विश्वकर्मा, संदीप सिंह, श्रीराम, सतेंद्र पाल, सुभास, लक्ष्मन, बाबूलाल, संदीप सिंह उपस्थित रहे।