Sonbhadra News : 15 केंद्रों पर आयोजित होगी RO/ARO की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी आरओ व सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ परीक्षा रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें रॉबर्ट्सगंज में 10, रामगढ़ में दो....

sonbhadra
7:55 AM, July 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी आरओ व सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ परीक्षा रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें राबर्ट्सगंज में 10, रामगढ़ में दो, मधुपुर में एक, मुड़िलाडीह घोरावल में तथा एक सेंटर चोपन में बनाया गया है। परीक्षा में कुल 6240 अभ्यर्थी एक ही पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक और सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर पेयजल के अलावा पर्याप्त रोशनी के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नोडल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा के दौरान सचल दल केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लेंगे।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर उनकी भूमिका, कर्तव्यों और भूमिका के प्रति सजग व सतर्क रहने निर्देश दिया।