Sonbhadra News : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच RO/ARO परीक्षा सम्पन्न, 3591 छात्रों ने छोड़ा एग्जाम
रविवार को जिले में 15 केंद्रों पर आरओ और एआरओ की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गई। इस दौरान कुल 3591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 2649 ने परीक्षा दी। इस दौरान....

sonbhadra
12:34 AM, July 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रविवार को जिले में 15 केंद्रों पर आरओ और एआरओ की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गई। इस दौरान कुल 3591 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 2649 ने परीक्षा दी। इस दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, पर्यवेक्षक और डीआईओएस ने भ्रमणशील रहकर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
58 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी परीक्षा -
सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले ही करीब आठ बजे ही केंद्र के कड़ी जांच करने के बाद अंदर प्रवेश करा दिया गया था। पिछले साल परीक्षा लीक होने के चलते आयोग की तरफ विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। परीक्षा के लिए पंजीकृत 6240 परीक्षार्थियों में से 3591 अनुपस्थित रहे जबकि 2649 ने परीक्षा दी। इस तरह करीब 57.55 फीसदी छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क ब्लाक ए में 480 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 197 उपस्थित व 283 अनुपस्थित रहे। इसी तरह पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में 384 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 148 उपस्थित 236 अनुपस्थित, राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में 384 पंजीकृत में से 176 उपस्थित 208 अनुपस्थित, आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में 384 पंजीकृत में से 166 उपस्थित 218 अनुपस्थित, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क में पंजीकृत 384 में से 167 उपस्थित 217 अनुपस्थित, डीएवी सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज में पंजीकृत 480 में से 212 उपस्थित 268 अनुपस्थित, संत जोसेफ कांवेंट हाईस्कूल राबर्ट्सगंज में पंजीकृत 480 में से 215 उपस्थित 265 अनुपस्थित, गुरूद्वारा इंटर कालेज चोपन में पंजीकृत 384 में से 146 उपस्थित 238 अनुपस्थित, श्रीचन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर में पंजीकृत 480 में से 222 उपस्थित 258 अनुपस्थित, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क ब्लाक बी में पंजीकृत 480 में से 214 उपस्थित 266 अनुपस्थित, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इं0कां0 मुडिलाडीह घोरावल में पंजीकृत 384 में से 162 उपस्थित 222 अनुपस्थित, रामगढ़ राजकीय माडल इंटर कालेज में पंजीकृत 384 में से 137 उपस्थित 247 अनुपस्थित, शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में पंजीकृत 384 में से 151 उपस्थित 233 अनुपस्थित, संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज में पंजीकृत 384 में से 159 उपस्थित 255 अनुपस्थित व प्रकाश जीनियस इंग्लिश पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज में 384 पंजीकृत में से 177 उपस्थित व 207 अनुपस्थित रहे।
केंद्र के पांच सौ मीटर दायरे में बंद रही फोटो स्टेट की दुकानें -
डीआईओएस जयराम सिंह ने बताया कि परीक्षा की कड़ी निगरानी की जा रही थी। प्रत्येक केंद्र पर एक इंस्पेक्टर व एसआई के नेतृत्व में चार पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड तैनात किए गए थे। कड़ी तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। आरओ व एआरओ की परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र से पांच सौ मीटर के दायरे की फोटो स्टेट की दुकानें बंद की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा केंद्रों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे कि किसी को भी आकस्मिक दिक्कत होने पर अस्पताल भेजा जा सके। अनावश्यक लोगों का केंद्र पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई है। किसी भी केंद्र पर कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया है।
डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण -
जनपद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 15 केंद्रों पर हुई परीक्षा का जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने केंद्रों पर उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों की तलाशी प्रक्रिया, प्रवेश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी प्रबंध, ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की स्थिति का गहन अवलोकन किया गया। डीएम व एसपी ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थियों की कड़ाई से चेकिंग करने एवं किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का निर्देश दिया।