Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज में आरएलडी व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
रॉबर्ट्सगंज नगर के गुरुद्वारा स्थित आरएलडी कैंप कार्यालय में आज राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरएलडी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया...

sonbhadra
10:50 PM, September 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• व्यापारियों की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श, संगठन विस्तार पर भी चर्चा
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज नगर के गुरुद्वारा स्थित आरएलडी कैंप कार्यालय में आज राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरएलडी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया। बैठक में राष्ट्रीय लोक दल युवा के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक का संचालन अनूप केसरी ने किया।
बैठक के दौरान नगर के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि नगर के मुख्य मार्गों पर आए दिन लग रहे जाम के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्गों पर पार्किंग की कोई सुविधा न होने के कारण लोग वहां यहां वाहन खड़ा कर देते हैं जिसकी वजह से जाम लग जाता है जिससे काफी परेशानी होती है। वहीं इन दिनों बारिश के मौसम में जल भराव के कारण भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ व्यापारियों ने व्यापार कर एवं फ्लाईओवर के नीचे क्षतिग्रस्त सर्विस लेन के मरम्मत को लेकर भी जिलाध्यक्ष से चर्चा की।
जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने उपस्थित व्यापारियों की बात सुनते हुए कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उच्च अधिकारियों से मिलकर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
वहीं मुख्य अतिथि विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यापारियों की हित में विभिन्न योजनाओं का लाभ व्यापारियों को दिलाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराना एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना आरएलडी की उच्च प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान विजय केसरी, महेंद्र कुमार, महेंद्र केसरी, रामदुलारे, सचिन केसरी, बचाऊ खां, चंदन सोनी, बहादुर सिंह, रवि अग्रहरि सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।