Sonbhadra news : भीषण गर्मी तपन से नदी नाले ताल तलैया सुखे, सरकारी हैण्डपम्पों ने भी साथ छोड़ा
सरकारी हैण्डपम्प के जल स्तर नीचे चले जाने से हैण्ड पम्पों ने भी जगह - जगह साथ छोड़ दिया है। वहीं वन पशु पक्षी और पालतू जानवर जल के अभाव में भटकते नजर आ रहे।

sonbhadra
4:46 PM, May 8, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्टसगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में इन दिनो भीषण गर्मी उमश तपन से जहां नदी नाले ताल तलैया सुख रहे हैं वहीं सरकारी गैर सरकारी हैण्डपम्प के जल स्तर नीचे चले जाने से हैण्ड पम्पों ने भी जगह - जगह साथ छोड़ दिया है। वहीं वन पशु पक्षी और पालतू जानवर जल के अभाव में भटकते नजर आ रहे।
उक्त सम्बंध में पहाड़ी ग्रामीण बेलछ, रुदौवली, मकरीबारी, चिरुई, मरकुड़ी समेत तमाम ग्राम सभाओं के जगह - जगह सरकारी लगे हैण्डपम्प के जल स्तर नीचे चले जाने से पेय जल की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। वहीं कुछ ही दिनो से ग्राम पंचायती में मुख्य सड़क घनी आवादी स्थित रामसकल यादव व संतु शर्मा के घर के पास लगा सरकारी हैण्डपम्प खराब हो गया है जो बस्ती समेत राहगीर भी स्वच्छ जल के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी प्रधान समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी आज तक सरकारी हैण्डपम्प नहीं बना।
इस सम्बंध में ओमकार नाथ मिश्रा, पृथवी राज, पूजा मिश्रा, केशव राम, रंगनाथ, किशन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद इत्यादि ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब हैण्डपम्प बनवाने की मांग किया है।
उक्त सम्बंध में प्रधान विजय शंकर मौर्या से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में है मिस्त्री बीमार हो गया था।अब ठिक हो गया है।जिसे तत्काल बनवा दिया जायेगा।