Sonbhadra news : रिटायर्ड प्रधानाचार्य द्वारा लिखित "अवनि से अम्बर तक चलता चल" पुस्तक का हुआ विमोचन
राजकीय इण्टर कॉलेज खैरपुर में अध्यापक के पद पर रहे उनकी पुस्तक अवनि से अम्बर तक चलता चल पुस्तक का विमोचन हुआ।

sonbhadra
2:59 PM, August 14, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा।संदीप कुमार शुक्ल प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त), राजकीय हाई स्कूल, रामपुर वासिद अली लालगंज, मीरजापुर 90 के दशक में राजकीय इण्टर कॉलेज खैरपुर में अध्यापक के पद पर रहे उनकी पुस्तक अवनि से अम्बर तक चलता चल पुस्तक का विमोचन हुआ। क्षेत्र के लोगों में उक्त पुस्तक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
"अवनि से अम्बर तक चलता चल" मात्र एक शीर्षक नहीं अपितु लेखक द्वारा अपने 60 वर्ष के जीवन काल में घटित सु:खद व दुःखद अनुभवों को पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास है।
*"अवनि से अम्बर तक चलता चल"* संदीप कुमार शुक्ल द्वारा लिखित एक गहन आत्मकथात्मक रचना है, जो केवल एक व्यक्ति की जीवनयात्रा का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक संकल्पशील आत्मा की यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है। लेखक ने अपने जीवन के साठ वर्षों के अनुभवों को शब्दों में इस प्रकार पिरोया है कि यह पुस्तक एक प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरती है।
पुस्तक की विषयवस्तु लेखक के बचपन से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति तक की जीवन-यात्रा को समेटे हुए है। इसमें ग्रामीण परिवेश, पारिवारिक संघर्ष, शिक्षा प्राप्ति की कठिनाइयाँ, सामाजिक जागरूकता, और शिक्षकीय जीवन की घटनाओं का सिलसिलेवार उल्लेख किया गया है। लेखक न केवल अपने निजी और सांसारिक जीवन के अनुभव साझा करते हैं, बल्कि प्रत्येक पाठक को यह महसूस कराते हैं कि 'संघर्ष से ही सफलता की राह बनती है।