ब्रेकिंग न्यूज़

Sonbhadra News : नरकीय जीवन जीने को विवश काशीराम आवास के रहवासी

मायावती सरकार ने गरीबों को रहने के लिए काशीराम आवास बनवाया था। उस समय काशीराम आवास लेने के लिए गरीब क्या, अच्छे-अच्छे लोग पैरवी किया करते थे। उस समय अधिकारी भी आवास को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं...

news-img

sonbhadra

8:05 PM, January 11, 2025

Whatsapp चैनल फॉलो करे !

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । मायावती सरकार ने गरीबों को रहने के लिए काशीराम आवास बनवाया था। उस समय काशीराम आवास लेने के लिए गरीब क्या, अच्छे-अच्छे लोग पैरवी किया करते थे। उस समय अधिकारी भी आवास को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा करते थे। जिस समय जिले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का दौरा लग जाता था तो अधिकारी इसी काशीराम आवास को चमकाने में दिन-रात लग जाया करते थे लेकिन अब वहीं काशीराम आवास अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। काशीराम आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय हो गया आवास की पुताई नहीं हुई। गंदगी का आलम भी वही है, जैसे वर्षों से कालोनी में सफाई नहीं हुई हो, जगह-जगह गंदगी के अंबार लगा हुआ है।

पिछले दिनों रहीसही कसर बिजली विभाग ने भारी भरकम बिजली का बिल भेजकर निकाल लिया। बिजली विभाग ने तो सारे कालोनी की लाइट काट कर बिल जमा करने का दबाव बनाने लगे हैं।

कांशीराम आवास नहीं गंदगी आवास कहिए - 

बदकिस्मती से इसे कांशीराम कालोनी कहा जाता है, पर इन दिनों यहां के हालात कांशीराम आवास नहीं बल्कि गंदगी आवास की पहचान बनते जा रहे हैं। उपर्युक्त चित्र में यहां के हालातों को बखूबी देखा और समझा जा सकता है। सड़क किनारे फैली गंदगी, बजबजाती नालियाँ, बजबजाती नलियों के पास पीने के पानी और चारों ओर उगी झाड़ियां, नारकीय दृश्य जैसे हालातों को बदलने की जिन पर जिम्मेदारी है, उन्हें न तो यह गंदगी दिख रही और न ही यहां के लोगों की मजबूरी उन्हें नजर आ रही है। इसे कांशीराम आवास से गंदगी आवास बनाने में नगर पालिका की अहम भूमिका है। 

क्या बोले रहवासी - 

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सरकार ने काशीराम आवास में रहने वाले लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कालोनी में तीन दुकान भी बनवाया था ताकि लोगों को इसी दुकान से राशन मिल सके। आरती ने बताया कि यह दुकान बना है तब से कभी खुला ही नहीं।

सीता देवी ने बताया कि जब तक बहन जी की सरकार थी तब तक सभी सुविधा मिलती थी। हर समय पूरा कालोनी साफ सुथरा रहता था और अधिकारी हमेशा उनकी परेशानियों को सुना करते थे लेकिन अब गरीब होने की वजह से सुनना तो दूर भगा दिए जाते हैं।

जुलेखा ने बताया कि भारी बिल भेज दिए हैं कैसे जमा होगा उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।

सिजा देवी ने बताया कि किसी प्रकार जीवन यापन चल रहा है। मंहगाई इतने चरम पर है उसी से हम लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली विभाग परेशान किया हुआ है।

गुलाब ने बताया कि गंदगी की वजह से यहां बीमारी भी तेजी से फैलती है, लेकिन वे कर क्या सकते हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

सीता देवी ने बताया कि कहीं आवास जर्जर स्थिति में पहुंच गया है लेकिन मरम्मत तक नहीं हुआ। कई घरों में सीवर पाइप भी टूट गया है जिससे पानी भर जाता है।

क्या बोले जिम्मेदार - 

ई0ओ0 विजय यादव ने बताया कि "कांशीराम कालोनी में गंदगी की शिकायत उन्हें प्राप्त हुईं हैं। कालोनी की सफाई के लिए नगर पालिका की ओर से सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है।"

Sponsored

सम्बंधित खबर

Advertisement

Sponsored
Logo

Office Address :सोनभद्र, उत्तरप्रदेश (231216)

Contact Us :+91 9415873885

Email:info.janpadnewslive@gmail.com

Download App

Google play store

Subscribe Now

Youtube

Janpad Mirror

Follow Us

Developed By  SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Janpad News Live 2024. All rights reserved.