Sonbhadra News : हर घर नल जल योजना का पाइप लीकेज होने से रहवासियों को परेशानी
पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण सप्ताह भर से सड़क पर पानी बहने से ग्रामीण परेशान

सोनभद्र
6:56 PM, September 7, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग व बंद पड़े प्राइमरी विद्यालय के बाउंड्री से सटे हर घर नल जल योजना के द्वारा बिछाए गए पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण बीते एक सप्ताह से अनवरत पानी का बहाव होने से रोड की पटरी व मुडिसेमर जाने वाले मार्ग कीचड़ से तब्दील हो गया है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।
मौके पर मौजूद ग्रामीण हर्षित प्रकाश ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार के द्वारा जल ही जीवन है का नारा देकर जल को बचाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण हर घर नल जल योजना में ठेकेदारों के द्वारा घोर लापरवाही के कारण पाइपलाइन से बीते एक सप्ताह से लगातार पानी का बहाव हो रहा है जिसके कारण उक्त स्थान पर दलदल सा स्थिति बन गई है ।आए दिन आने जाने वाले राहगीर अपनी मोटरसाइकिल से फंसकर गिर रहे हैं परंतु पाइपलाइन बिछाए हुए संबंधित ठेकेदार के कर्मचारी के द्वारा पानी के लीकेज को बंद करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।आक्रोशित ग्रामीणों में अमरेश केसरी, जलील, मनोज हलवाई, पप्पू केसरी, इमरान, सुभाष शर्मा, इत्यादि लोग मौजूद थे।