Sonbhadra News : असली भारत गांव में बसता है, शहरों में तो सिर्फ राजनीति होती है- योगेन्द्र सिंह यादव
सोनभद्र के अनपरा में एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये करगिल युद्धनायक परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए खुलकर बोला ।
sonbhadra
9:27 AM, September 11, 2024
शान्तनु कुमार
सोनभद्र के अनपरा में एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये करगिल युद्धनायक परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए खुलकर बातचीत की । उन्होंने कहा कि सोनभद्र में जितनी प्राकृतिक संपदा है और कल कारखाने हैं उसके वावजूद यहां गरीबी है और लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है । परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव ने भी माना कि असली भारत गांव में बसती है, शहरों में तो सिर्फ राजनीति होती है ।
परमवीर चक्र विजेता यगेन्द्र सिंह यादव ने मोदी सरकार द्वारा लाये गए अग्निवीर योजना का विरोध किया । उन्होंने कहा कि सेना में वही जाता है जिसके अंदर जज्बा होता है और आप उसे 4 साल में बांधकर रख देंगे तो वो हमेशा उसी के बारे में सोचता रहेगा ।
उन्होंने देश के नेताओं को लेकर भी बोला । वहीं युवाओं से कहा कि वे मोबाइल जैसी नई टेक्नालॉजी का उपयोग समाज व देश हित में करें । उन्होंने कहा कि मोबाइल के जरिये आ रही अश्लीलता बन्द होनी चाहिए । क्योंकि यही अश्लीलता युवाओं को खराब कर रही है ।
इन दिनों तमाम क्षेत्रों से लोग राजनीति की तरफ रुख कर रहे हैं । ऐसे में परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव से जब भविष्य में राजनीति की तरफ जाने का सवाल पूछा गया तो देखिये उन्होंने क्या कहा...