Sonbhadra News : महुली में रामलीला का मंचन 20 सितम्बर से
महुली में आयोजित होने वाले प्राचीन रामलीला में गांव के ही कलाकार करते हैं प्रतिभाग

प्रतीकात्मक फोटो
सोनभद्र
4:48 PM, September 12, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (संवाददाता)। थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में राजा बरियार शाह खेल मैदान पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला का मंचन 20 सितम्बर से प्रारम्भ होगा।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल ने देते हुए बताया कि ससमय सम्पूर्ण तैयारियों के बावत समिति के सदस्य सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।
श्री जायसवाल ने बताया कि तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। रामलीला मैदान की साफ सफाई,साज सज्जा को लेकर लगातार बैठकें की जा रही है।बताया कि सफाई के लिए रोस्टर लगाकर पूरे मैदान में उगे घासों की कटाई व सफाई कराई जायेगी।
रामलीला समिति के महंत दयाराम कन्नौजिया व ब्यास दिलीप कुमार कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से बताया कि पखवारे भर से पात्रों का रिहल्सल कराया जा रहा है जिससे सभी पात्र अपने अभिनय का मंचन सुगमता से कर सकें।