Sonbhadra News : सपा सांसद पर हमले के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर शनिवार को कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने के विरोध और यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए आज सपा..

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सपाई....
sonbhadra
4:31 PM, May 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर शनिवार को कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने के विरोध और यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए आज सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने बताया कि "भाजपा सरकार में अराजक तत्वों को खुला संरक्षण मिल रहा है और शासन-प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।"
वहीं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और रमेश दुबे ने कहा कि "पीडीए" का नारा समाज के शोषित वर्गों को एकजुट करने का प्रतीक है, जिससे वर्चस्ववादी ताकतें घबराई हुई हैं। इसी के परिणामस्वरूप ऐसे हमले कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की लगातार अनदेखी हो रही है। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पीडीए समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।"
इस दौरान मोहम्मद सईद कुरैशी, संजय यादव, विजय यादव, अनिल प्रधान, गीता गौर, सरदार पारब्रह्म सिंह, प्रमोद यादव, पीयूष यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।



