Sonbhadra News : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रेणुकूट में हुआ विरोध प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। जगह-जगह लोग़ प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी क्रम में रेणुकूट में भी सभी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया ।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते लोग
sonbhadra
9:11 PM, April 24, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट (सोनभद्र) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। जगह-जगह लोग़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में रेणुकूट में भी सभी राष्ट्रवादी, हिंदूवादी एवं सभी सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। इस जनाक्रोस रैली एवं विरोध प्रदर्शन का प्रारंभ रेणुकूट के गांधी मैदान से शुरू होकर, मेन रोड के विभिन्न क्षेत्र से होकर हिंडालको चौराहे पर समापन हुआ। रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन एकता सेवा संघ, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के लोगों ने इस्लामी आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन कियाl इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की और आतंकवाद का पुतला एवं पाकिस्तान का झंडा जलाया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद से गोपाल सिंह, राजेश सिंह, वीर बहादुर सिंह, मनीष मिश्रा, विजय सिंह, राज वर्मा, अभय सिंह, प्रेम शंकर रावत, आशीष मिश्रा, अरूण सिंह, अनुराग पाठक, जय प्रकाश शुक्ला, बेचू मुदलियार,प्रदीप सिंह रानू, सनातन एकता सेवा से पंकज मिश्रा, पवन पांडे व अन्य सैकड़ो जन उपस्थित रहे।