Sonbhadra News : कनहर बांध से नीचे गिरा प्रोजेक्ट मैनेजर का बोलेरो, बड़ा हादसा टला
निर्माणाधीन कनहर बांध पर सोमवार शाम निरीक्षण करने गए कार्यदायी संस्था के पीएम का बोलेरो अचानक कई मीटर नीचे गिर गया । गलिमत यह रहा कि उस समय गाड़ी में कोई नहीं था लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

क्षतिग्रस्त बोलेरो
sonbhadra
11:36 AM, June 17, 2025
अमवार (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के निर्माणाधीन कनहर बांध पर सोमवार देर शाम निरीक्षण करने गए कार्यदायी संस्था के पीएम का बोलेरो अचानक कई मीटर नीचे गिर गया । गलिमत यह रहा कि उस समय गाड़ी में कोई नहीं था लेकिन नीचे गिरने से वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया । कार्यदायी संस्था के जीएम सत्यनारायण राजू ने बताया कि पीएम बांध निर्माण कार्य का निरीक्षण करने स्पेलवे पर गये जिससे बोलेरो स्पेलवे से पहले राॅकफिल पर ही खड़ी कर दिये लेकिन बोलेरो न जाने कैसे अचानक राॅकफिल से कई मीटर नीचे पलट गया । संयोग अच्छा रहा कि उस समय गाड़ी में कोई नहीं था, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुआ ।