Sonbhadra News : सब्जियों के दामों में लगी आग, थाली से कई सब्जियां गायब, बाटी-चोखा के लिए भी तरसे लोग
मौसम बदलते ही टमाटर ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । जो टमाटर पहले 20 रुपये था वह आज 60 रुपये बिक रहा है । ऐसा नहीं कि अन्य सब्जियों के दाम कम हैं बल्कि हर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं ।

sonbhadra
8:17 PM, June 30, 2025
शान्तनु कुमार/राहुल सिंह
◆ बरसात में लोगों की परेशानियां बढ़ी
सोनभद्र । मौसम बदलते ही टमाटर ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । जो टमाटर पहले 20 रुपये था वह आज 60 रुपये बिक रहा है । ऐसा नहीं कि अन्य सब्जियों के दाम कम हैं बल्कि हर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं । बरसात में यदि आप बाटी-चोखा खाना चाहते हैं तो सम्भल जाइये क्योंकि बाटी-चोखा आपका स्वाद तो बना सकता है मगर आपकी जेब खाली कर सकता है । क्योंकि बाटी चोखा में लगने वाले सामानों के दाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे । क्योंकि आलू पहले 18 था सब 20 रुपये हो ज्ञभाई। इसके अलावा प्याज 20 रुपये से 25 रुपये हो गया । टमाटर 20 रुपये से 60 रुपये पहुंच गया है । बैगन 20 रुपये से 60 रुपये हो गया । वहीं मिर्चा 20 रुपये किलो से 60 रुपये पहुंच गया । जबकि धनिया ने तो जबरदस्त छलांग लगाई है । पहले धनिया 50 रुपये था तो अब 200 रुपए पहुंच गया ।
इसके अलावा बाकी सब्जियों के दाम नीचे दिए गए हैं-
सब्जी का नाम पहले अब
आलू 18 20
प्याज 20 25
लौकी 20 30
कोहड़ा 10 20
मूली 30 60
गाजर 40 80
चुकंदर 20 60
नेनुआ 20 50
परवल 60 100
पत्ता गोभी 10 30
शिमला मिर्च 80 200
मिर्च 20 60
धनिया पत्ता 50 200