Sonbhadra news : सूचना पर पहुंची पीआरवी वाहन के क्षतिग्रस्त मामले में 5 गिरफ्तार भेजे गए न्यायालय
एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया, पकड़ें गये आरोपी में विरेन्द्र, बबलू, शिवप्रसाद, विवेक, रम्भा पत्नी विवेक सभी निवासी हडवरिया परसवा टोला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

sonbhadra
5:02 PM, December 13, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
◆ कालर की सूचना पर परसवा में पहुंची थी पीआरवी फोर्स,
◆ कांलर के परिजनों ने हेड कांस्टेबल पर किया था हमला
कोन सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हडवरिया (परसवा) में पुलिस फोर्स पर हमला करना ग्रामीणों को मंहगा पड़ गया, घायल हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव के तहरीर पर हेड कांस्टेबल पर हमला व पीआबी वाहन के क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 11 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा व वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में बीएनएस की धारा 191(2) , 121(1), 132(2), 221, 352, 351(2), 324, 7 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोन पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया, पकड़ें गये आरोपी में विरेन्द्र, बबलू, शिवप्रसाद, विवेक, रम्भा पत्नी विवेक सभी निवासी हडवरिया परसवा टोला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया,
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आपस में लाठी-डंडे से लड़ाई कर रहे थे कालर सुदर्शन राम की सूचना पर पीआरवी फोर्स पहुंची थी, पुलिस पहुंचते ही ये सभी समेत काफी भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें हेड कांस्टेबल को भी चोटे आई जिससे घायल हो गया, घटना करने वाले को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है शेष लोगों को गिरफ्तार करने हेतु दबिश दिया जा रहा है।



