Sonbhadra News : बायोमेट्रिक हाजिरी और पेमेंट को लेकर बिजली संविदाकर्मियों में नाराजगी, बैठे धरने पर
हाइडिल कालोनी स्थित 33/11 केविये सब स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में सविंदाकर्मी कटौती कर आये पेमेंट से नाराज होकर धरने पर बैठ गए ।

धरने पर बैठे बिजली संविदाकर्मी
sonbhadra
8:36 PM, July 14, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ जेई ने मामले से उच्चाधिकारियों को कराया अवगत
चोपन (सोनभद्र) । सोमवार को हाइडिल कालोनी स्थित 33/11 केविये सब स्टेशन पर दर्जनों की संख्या में सविंदाकर्मी कटौती कर आये पेमेंट से नाराज होकर धरने पर बैठ गए । बताया गया कि ऊर्जा जन शक्ति एप से हो रहे अटेंडेंस को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है । टेक्निकल इशू की वजह से बायो मेट्रिक उपस्थित अधिकांश नहीं लग पाती है । महीने के 5 हज़ार के सैलेरी में कैसे परिवार का भरण पोषण होगा । पिछले महीने भी कट कर आई थी सैलेरी शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं हुआ । वही मौके पर मौजूद जेई संत कुमार ने कहा कि समस्यायों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है, जल्द ही कर्मचारियों की समस्या का हल कराने का प्रयास किया जायेगा।