Sonbhadra News : रोडवेज बस पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, छह अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बीते 7 मार्च क़ो रोडवेज बस पर हुई चोरी की घटना का रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद...

sonbhadra
9:40 PM, April 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बीते 7 मार्च क़ो रोडवेज बस पर हुई चोरी की घटना का रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि "गत 7 मार्च क़ो रोडवेज बस में हुई चोरी की घटना में वांक्षित 6 अभियुक्तों राजबीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह, मुजाहिल पुत्र स्व0 मो0 इसहाक, राशिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम गजरौला शिव, नौशाद पुत्र सहीदू सभी निवासी बिजनौर, इन्तजार पुत्र मो0 इस्लाम, आलेमीन पुत्र अनीश निवासी अमरौहा को रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज के प्लेटफार्म नं0-1 के पश्चिम तरफ से बाहर रोड के किनारे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अंगूठी पीली धातु, एक लाकेट पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी झुमका पीली धातु, 4 बाली पीली धातु, 3 जोडी पायल सफेद धातु, बैग की चैन खोलने का उपकरण, रुपया 24400/- नगद, छः मोबाइल, 5 आधार कार्ड व एक गहने तौलने की इलेक्ट्रानिक छोटी मशीन बरामद किया है। उक्त गिरफ्तारी के बाद थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत धारा 303(2) बीएनएस तथा धारा 317(2) बीएनएस के तहत अभियुक्तगणों क़ो न्यायालय भेजा गया है।
ये सामान हुआ बरामद -
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अंगूठी पीली धातु, एक लाकेट पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी झुमका पीली धातु, चार बाली पीली धातु, 3 जोडी पायल सफेद धातु, बैग की चैन खोलने का उपकरण, रुपया 24400/- नगद, छः मोबाइल तथा 5 आधार कार्ड व एक गहना तौलने की इलेक्ट्रानिक छोटी मशीन बरामद किया है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण -
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुँवर सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना रावर्ट्सगंज, उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी काशीराम आवास, थाना राबर्ट्सगंज, हे0का0 कन्हैया यादव थाना रावर्ट्सगंज, हे0का0 मनमोहन सिंह, हे0का0 सुनील कुमार, का0 राहुल कुमार, का0 राजेश कुमार, का0 अविनाश कुमार, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज शामिल रहे।