Sonbhadra News : पुलिस ने किया मजार के मुजावर की हत्या का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार
पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि कनौजिया मऊकला संग्रहालय तिराहे के पास अपनी मोटर साइकिल टीवीएस राइडर के साथ खड़ा है, कहीं भागने के फिराक में है।

sonbhadra
8:38 PM, June 23, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । रविवार की दोपहर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के विजयगढ़ किला के उपर स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर की हत्या कर दी गयी है । जिसके सम्बन्ध मे थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस 2023 पंजीकृत किया गया ।
थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम गठित की गयी। इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रवि कनौजिया मऊकला संग्रहालय तिराहे के पास अपनी मोटर साइकिल टीवीएस राइडर के साथ खड़ा है, कहीं भागने के फिराक में है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त रवि कनौजिया पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम भुअरी, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त रवि कनौजिया के निशादेही से आलाकत्ल एक मोटा डण्डा रक्त रंजीत बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।