Sonbhadra News : गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार
आज पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद जहाँ एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया, वहीं पांच तस्करों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है साथ ही उनके कब्जे से 39 गौवंशों क़ो मुक्त....

पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार तस्कर...
sonbhadra
3:00 PM, April 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे/पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
• मुठभेड़ के बाद पांच तस्कर गिरफ्तार, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस बरामद
• तस्करों के कब्जे से 39 गोवंश बरामद
सोनभद्र । आज पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ के बाद जहाँ एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया, वहीं पांच तस्करों क़ो गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है साथ ही उनके कब्जे से 39 गौवंशों क़ो मुक्त कराया है।
क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि "आज की रात 2.30 बजे मुखबिर की सुचना जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंश को थाना कोन अन्तर्गत चकरिया बॉर्डर के पास जंगल के रास्ते से सोमा पहाड़ी, रामपुर बरकोनिया होते हुए बिहार/झारखण्ड में बेचने हेतु गोवंश ले जा रहे है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोन व थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया पुलिस बल के साथ तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दिया। पुलिस से घिरता हुआ देखकर पांचों अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त पनौरा निवासी कुर्बान अली पुत्र स्व0 मो0 खलील के पैर में गोली लगने से घायल हो, जिसे पुलिस टीम ने इलाज हेतु सीएचसी कोन भेजवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके से अन्य अभियुक्तों सोहदार निवासी रामाधार पुत्र सालिक अगरिया, राजदेव पुत्र स्व0 रामकेश्वर, वीरभान पुत्र भोला तथा मुन्ना अगरिया पुत्र भोला अगरिया क़ो भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा 39 गोवंश बरामद किया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर धारा 109 बीएनएस व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व मु0अ0सं0-68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"
तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोन प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया कमलनयन दूबे, चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय, चौकी प्रभारी चकरिया मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पोखरिया राहुल पाण्डेय तथा चौकी प्रभारी चॉचीकला हवलदार पाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।