Sonbhadra news : पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, सुपर स्पलेण्डर बाइक बरामद
पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

sonbhadra
5:48 PM, October 14, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, थाना चोपन पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी आज, 14 अक्टूबर 2025 को बेलछ मोड़, सलखन, थाना चोपन, सोनभद्र से की गई। आरोपी के खिलाफ थाना चोपन में मु0अ0स0 314/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आनंद पुत्र जसवंत भारती, निवासी बेलछ, थाना चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवानंद राय और कांस्टेबल राहुल यादव शामिल थे।