Sonbhadra News : न्यायिक अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
विगत 4 माह से जिला अस्पताल से पुलिस क़ो चकमा देकर न्यायिक अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपी क़ो पुलिस ने सुकृत से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.....

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय के साथ गिरफ्तार बंदी
sonbhadra
8:32 PM, April 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विगत 4 माह से पुलिस क़ो चकमा देकर जिला अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म के आरोपी क़ो पुलिस ने सुकृत से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ये था पूरा मामला -
एसपी अशोक कुमार मीणा के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण थाना म्योरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 120/2024, धारा- 87, 142, 351(3), 352, 115(2), 64(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 में 27 नवम्बर 2024 से न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध अभियुक्त पंकज कुमार रौशन (31वर्ष) पुत्र स्व0 अवधेश चौधरी निवासी वार्ड नं0- 4 मजुराहा गर्वमेन्ट मिडिल स्कूल के पास थाना रघुनाथपुर जनपद पूर्वी चम्पारन (बिहार) मूल पता ग्राम सकरी बाजार थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान बिहार, हाल पता- किलविल थाना म्योरपुर क़ो गत 10 जनवरी क़ो जेल पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल सोनभद्र लाया गया था । जहाँ पर उसका उपचार चल रहा था । उपचार के दौरान 11 जनवरी को बन्दी जेल वार्डन के अभिरक्षा से शौचालय जाने के बहाने खिड़की के रास्ते चकमा देकर फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना रावर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 051/2025 धारा 261, 262 भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कर बंदी की तलाश की जा रही थी।
चार माह बाद मिली सफलता -
पुलिस टीम द्वारा पिछले चार माह से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के मूल पता जनपद सिवान व पूर्वी चम्पारण बिहार में भी पुलिस कर्मियों को भेजकर एवं अभियुक्त के अस्थाई पते ग्राम किरविल थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र में भी पता लगाकर गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था । आज फरार बंदी पंकज कुमार रौशन को थाना रावर्ट्सगंज पुलिस टीम ने बैजू बाबा आश्रम से 100 मीटर पहले ही सुकृत से हिरासत पुलिस में ले लिया और न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम -
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज
2. उ0नि0 रामअवध यादव थाना राबर्ट्सगंज
3. हे0का0 रामजीत शर्मा, का0 अमित बिन्द, का0 राजेन्द्र प्रसाद, का0 दीपक साहू थाना रावर्ट्सगंज



