Sonbhadra news : शिवाको रॉक थंडर सोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में हुआ चयन
बनारस से चलकर के आए कियोसकी आशीष भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, सेहान अनिल मौर्य, सेहान संतलाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

sonbhadra
12:16 PM, October 27, 2025
राकेश चौबे
* शासन स्तर से आर्थिक मदद की मांग
* बनारस से चलकर के आए कियोसकी आशीष भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, सेहान अनिल मौर्य, सेहान संतलाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
मारकुंडी ,सोनभद्र। कराटे कोच सेहान सुरेश पाल के देख रेख में सोनभद्र कराटे एसोसिएशन के सचिव सेंसई किशन राज, ट्रेजर सुगवंत भारती एवं कराटे अध्यक्ष दीपचंद भारती के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शिवाको रॉक थंडर सोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने खादी ग्रामोद्योग सलखन के खेल प्रांगण में ट्रायल दिया, जिसमें मुख्य रूप से शिवम भारती, ओमप्रकाश, विकास, सनी कनौजिया, जगनारायण, युवराज कौशल, अजय कुमार भारती, सत्यवीर, आकाश, संदीप कुमार, प्रतीक्षा कुमारी, सुचिता कुमारी प्रजापति और खुशबू यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। इस संबंध में कराटे ट्रेनर सेंसई किशन राज ने बताया कि खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इन मेधावी बच्चों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने में असफल रह जाते हैं। हम शासन और जन प्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की मांग करते हैं ताकि ये सभी मेधावी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।



