Sonbhadra News : झमाझम बारिश के बाद पिकनिक स्पॉट हुए सैलानियों से गुलजार
सोनांचल में पिछले दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद अब पिकनिक स्पॉट गुलजार हो गए हैं। लोगों ने संडे को फन डे बनाया और सोनाँचल के पिकनिक स्पॉट पर सैलानी मौसम का लुफ्त उठाते नजर आये.......

धंधरौल बाँध पर पिकनिक का लुफ्त उठाते सैलानी.....
sonbhadra
9:20 AM, August 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनांचल में पिछले दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद अब पिकनिक स्पॉट गुलजार हो गए हैं। लोगों ने संडे को फन डे बनाया और सोनाँचल के पिकनिक स्पॉट पर सैलानी मौसम का लुफ्त उठाते नजर आये। शक्तिनगर-वाराणसी राजमार्ग स्थित सोन ईको प्वाइंट, धंधरौल बाँध पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की रविवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। वहीं शनिवार को धंधरौल बाँध के खुले 22 फाटक में से 10 फाटक रविवार को बंद कर दिए गए लेकिन फाटकों से निकलता पानी अलग ही पहाड़ी से गिरते बारिश का पानी झरने का रूप ले चुका था। पर्यटक इसका लुत्फ उठाते नजर आए, तो कई ने इस विहंगम नजारे को अपने सेल्फी के साथ मोबाइल के कैमरे में कैद किया।
धधरौल बाँध के अलावा मारकुंडी घाटी, वीर लोरिक पत्थर, सोन ईको प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की भीड़ बनी रही। पहाड़ियों से गिरते झरनों के बीच बैठकर बच्चों-महिलाओं की टोली मस्ती करती रही तो कहीं युवा संगीत की धुनों पर थिरकते रहे। सुबह से ही शुरू हुआ मौज-मस्ती का दौर पूरे दिन चलता रहा।